जमशेदपुर, मार्च 17 -- धतकीडीह बी ब्लॉक में कट्टा चमकाते हुए बाइक से गिरने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी मनोज यादव नामक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बाइक बरामद की है। बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे के करीब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धतकीडीह बी ब्लॉक क्षेत्र में एक युवक काले रंग की मोटरसाइकिल पर हाथ में कट्टा चमकाते हुए घूम रहा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। इसके बाद छापेमारी के लिए बाइक सवार का पीछा किया गया। सीएच एरिया स्थित हनुमान मंदिर के पास युवक डिवाइडर से टकराकर गिर गया। इसके बाद वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली। उसके पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और काले रंग की मोटरसाइकिल बर...