जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर।बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह तालाब में शुक्रवार को हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मुखी बस्ती निवासी 20 वर्षीय दीपक नाग के रूप में हुई थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत हादसे में डूबने से हुई या फिर उसने आत्महत्या की है। पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। परिजनों के बयान के अनुसार, दीपक नशा नहीं करता था और न ही उसका किसी से विवाद था। पुलिस अब उसके दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से पहले की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि मौत आकस्मिक थी या आत्महत्या। फिलहाल शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप ...