जमशेदपुर, जून 9 -- झारखंड सरकार के जिला योजना अनाबद्ध निधि से धतकीडीह स्थित ठक्कर बाबा मध्य विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया।शिलान्यास समारोह में विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि सचिव ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू और सांसद विद्युतवरण महतो के प्रतिनिधि चित्तरंजन वर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने नारियल फोड़कर और पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को देखते हुए इसे आवश्यक बताया और आश्वस्त किया कि शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने इसके लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...