जमशेदपुर, जुलाई 7 -- धतकीडीह के गो डाउन इलाके में अपनी ससुराल में शनिवार रात आज़ाद बस्ती निवासी 37 वर्षीय इमाम हुसैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इमाम हुसैन मजदूर थे। कुछ वर्षों से वे अपनी पत्नी गुड़िया परवीन और बच्चों के साथ ससुराल धतकीडीह में ही रह रहे थे। वे तीन बेटियों के पिता थे। शनिवार रात परिजन किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे। देर रात जब वे लौटे तो देखा कि इमाम हुसैन का कमरा अंदर से बंद है। दरवाज़ा खटखटाने और आवाज़ देने के बावजूद जब भीतर से जवाब नहीं मिला तो अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाज़ा खोला तो देखा कि इमाम हुसैन पंखे से गमछे के सहारे लटके हुए थे। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें नीचे उतारा गया और टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों और स्थानीय ल...