जमशेदपुर, जुलाई 29 -- धतकीडीह स्थित एक्सेल टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आठ दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट एवं इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस फर्स्ट एड ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण टीम पीएसएफ के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान मानव शरीर की संरचना, जलना-झुलसना, हड्डी टूटना, जहर का असर, सीपीआर, सांप और कुत्ते के काटने पर प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रेचर ड्रिल, एंबुलेंस लोडिंग, बैंडेजिंग, नॉट्स एंड हिचेस, और गोल्डन आवर के दौरान जीवन रक्षा जैसे कई अहम विषयों पर मौखिक व प्रायोगिक जानकारी दी गई। समापन दिवस पर कम्युनिटी सेंटर मैदान में लाइव डेमो प्रेजेंटेशन के जरिए सीपीआर, स्ट्रेचर ड्रिल और एंबुलेंस लोडिंग का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षार्थियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल प्रोफेशनल क्षेत्र के लिए ही...