नई दिल्ली, जुलाई 24 -- मैगी नूडल्स बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के शेयर गुरुवार को बाजार में धड़ाम हो गए हैं। नेस्ले इंडिया के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 2315.55 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेस्ले इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.4 पर्सेंट घटकर 647 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में नेस्ले इंडिया को 747 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 5096 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यूचालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरावट के बावजूद नेस्ले इंडिया के रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला है। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 पर्सेंट बढ़कर 5096 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान ...