नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- ड्रोन कंपनी द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस से भी नीचे जा पहुंचे हैं। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट लुढ़ककर 45.38 रुपये पर बंद हुए हैं। बाजार नियामक संस्था सेबी के एक बड़े एक्शन के बाद द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में यह तेज गिरावट आई है। सेबी ने कंपनी और इसके मालिकों (प्रमोटर्स) को मार्केट से बैन किया है और 50 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। इस वजह से सेबी ने लगाई है पाबंदीबाजार नियामक संस्था सेबी ने द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (DIAL) और इसके प्रमोटर्स प्रतीक श्रीवास्तव, निकिता श्रीवास्तव को दो साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। इन्हें आईपीओ से मिले फंड के दुरुपयोग, वित्तीय ब्योरों को गलत तरीके से पेश करने और क...