नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- सितंबर 2025 में फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) की कुल बिक्री 2,780 यूनिट्स रही, जो पिछले साल सितंबर (3,394 यूनिट्स) की तुलना में 18% कम है। हालांकि, अगस्त के मुकाबले इसमें 2% की मामूली बढ़त देखी गई। फॉक्सवैगन OEM रैंकिंग में नंबर-11 पर फिसल गया और उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 0.7% हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंटटाइगुन और वर्टस का प्रदर्शन फॉक्सवैगन वर्टस (Virtus) सेडान ने VW की बिक्री का नेतृत्व किया और इसने 1,648 यूनिट की बिक्री हासिल की है। यह मॉडल साल-दर-साल और महीने-दर-महीने गिरावट के बावजूद टॉप पर रहा है। टाइगुन (Taigun) की 1,114 यूनिट सेल टाइगुन (Taigun) की 1,114 यूनिट्स बिकीं, जिसमें सालाना 31% क...