नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Amazon रेफ्रीजरेटर्स के दाम पर स्पेशल ऑफर दे रहा है। इसी के साथ ये समय है आपके लिए एकदम परफेक्ट अगर आप अपने घर के लिए फ्रिज खरीदना चाहते हैं। अमेजन के ये स्पेशल ऑफर आपको मौका दे रहे हैं ऐसे फ्रिज खरीदने का जिनका दाम बिलकुल आपके बजट में है। अब आप चाहें छोटे स्पेस के लिए सिंगल डोर फ्रिज लेना चाहें या बड़े परिवार के हिसाब से डबल डोर फ्रिज या फिर आप लेना चाहते हों ज्यादा स्टोरेज वाला साइड-बाय-साइड मॉडल, आपके लिए ब्लॉकबस्टर डील्स इंतजार कर रहे हैं। ये स्पेशल ऑफर देने में आपके सामने ऑप्शन दे रहे हैं Samsung, LG, Whirlpool, IFB, Haier औऱ Godrej जैसे बड़े ब्रांड्स। इनके दाम पर 44% तक की छूट मिल रही है। ये डील ज्यादा दिनों तक नहीं हैं इसलिए अभी इन्हें खरीदकर मौके का फायदा उठा लीजिए। ऑफर्स की इस लिस्ट में एनर्जी सेविंग इंवर्टर...