नई दिल्ली, मई 2 -- दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बिक्री में अचानक भारी गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने महज 3,05,406 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 5,33,585 यूनिट था। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर की बिक्री में 42.76 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि मासिक आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 44.43 पर्सेंट की गिरावट आई। आइए पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस कंपनी की मोटरसाइकिल खरीदने टूट पड़े लोग, शुरुआती कीमत 1.75 लाख42% घट गई मोटरसाइकिल की बिक्री बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने बीते महीने कुल 2,86,089 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्...