नई दिल्ली, फरवरी 25 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक कारों की डिमांड रही है। अगर बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर ने 24,000 से ज्यादा कार बेचकर टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, इस सेगमेंट की बिक्री में लास्ट पोजीशन पर रही सिट्रोएन eC3 EV को महज 60 ग्राहक मिले।करीब 70 पर्सेंट घट गई बिक्री इस दौरान सालाना आधार पर इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की बिक्री में 67.39 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में इसे 184 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- बन गया रिकॉर्ड! इस SUV को ताबड़तोड़ 1 लाख लोगों ने खरीद डाला, नहीं थम रही डिमांड300 km से ज्यादा है रेंज सिट्रोएन की ये इलेक्ट्र...