नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रमोटर भाविश अग्रवाल धड़ाधड़ कंपनी के शेयर बेच रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को एक बल्क डील के जरिए कंपनी के 2.83 करोड़ शेयर बेचे हैं। भाविश अग्रवाल ने 31.60 रुपये प्रति शेयर के दाम पर ये शेयर बेचे हैं। इस ट्रांजैक्शन की टोटल वैल्यू 90.27 करोड़ रुपये रही। यह बात एक्सचेंज डेटा में सामने आई है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 31.28 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी प्रमोटर ने 3 दिन में बेचे 9 करोड़ से ज्यादा शेयरओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने बुधवार को कंपनी के 4.2 करोड़ शेयर बेचे थे। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 142 करोड़ रुपये थी। इससे पहले, भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिट...