नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Amazon Sale 2025 राते 12 बजे से प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव हो चुकी है। अब दोपहर 12 बजे से ये सभी यूजर्स के लिए खुल जाएगी। प्राइम मेंबर्स के सामने मौका है सबसे पहले इन ऑफर्स का फायदा उठाने का। ये ऑफर्स आपको दे रहे हैं बेहद शानदार डिस्काउंट पर अपनी पसंद औऱ जरूरत से जुड़ा हर सामान खरीदने का। इस लिस्ट में आप लैपटॉप भी शामिल कर सकते हैं। अगर लंबे समय से लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। Amazon Summer Sale टॉप सेलिंग लैपटॉप्स के दाम पर लेकर आई है गजब के ऑफर। ये प्री-डील्स फिलहाल सिर्फ आपके लिए हैं। अगर आप भी अभी ऑर्डर करना चाहते हैं तो प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं। इस अमेजन सेल के जरिए आप HP, Dell, Apple जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप्स के दाम पर 72% तक की छूट पा सकते हैं। तो सबसे पहले जल्दी से जल्द...