नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर में गुरुवार को तूफानी तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 11.38 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। पीसी ज्वैलर के शेयर इस साल अब तक 25 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। हालांकि, कंपनी धड़ाधड़ अपनी उधारी चुका रही है और चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पूरी तरह कर्ज-मुक्त होने की राह पर बढ़ रही है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 550 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्ज-मुक्त होने का है लक्ष्यज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर का मार्च 2026 तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य है। ज्वैलरी कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान बैंकों के बकाया लोन का करीब 23 पर्सेंट ...