कन्नौज, मई 4 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पूर्ति विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते नगर व ग्रामीण इलाकों में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग धड़ले से हो रहा है। सब्सिडी पर मिलने वाले घरेलू सिलेंडर सस्ता होने के कारण दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों का ही प्रयोग कर रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व क्षति के साथ ही नियम कानून की भी अनदेखी की जा रही है। नगर के तिर्वा रोड, रेलवे रोड, जीटी रोड, तिराहा, चौराहा व रेलवे क्रॉसिंग आसपास सड़क के किनारे सजने वाली खान-पान की दुकानों, मिष्ठान व ढाबों पर अक्सर घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल होते देखे जा रहे हैं। जबकि नियमानुसार इन सिलेंडरों का उपयोग गैर कानूनी है। इस गैर कानूनी कार्य के प्रति पूर्ति विभाग व प्रशासनिक अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं। इस कारण सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यावसायिक...