मेरठ, जनवरी 15 -- बसंत को लेकर शहर में पतंगबाजी का उत्साह चरम पर है। बाजारों में पतंग और डोर की खरीद-फरोख्त तेज हो गई है लेकिन हर साल की तरह इस बार भी मौत का मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। कानूनन रोक के बावजूद इसकी बिक्री पर प्रभावी लगाम न लग पाने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चेकिंग के नाम पर पुलिस बस खानापूर्ति करती नजर आ रही है। पुलिस ने बुधवार को बुढ़ाना गेट और खैर नगर के बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया। एएसपी से लेकर कोतवाली पुलिस तक मौके पर मौजूद रही, लेकिन यह अभियान सख्त कार्रवाई की बजाय औपचारिकता तक सीमित नजर आया। दुकानों पर छापेमारी, गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी या जब्ती जैसी ठोस पहल नहीं दिखी। पुलिसकर्मी लाउडस्पीकर पर केवल यह घोषणा करते रहे कि चाइनिंग माझा बेचना मना है। दुकानदारों से पूछताछ भी औपचारिक रही। बस उ...