उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा इस्तेमाल और बिक्री हो रहा है, जो न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी घातक है। पुलिस के कागजी चेकिंग अभियान के बावजूद बाजार में यह खतरनाक मांझा आसानी से उपलब्ध है। रक्षाबंधन के दिन मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पतंग और मांझे के दुकानदार मानते हैं कि पतंग काटने की होड़ में युवा सिर्फ चाइनीज मांझा ही पसंद करते हैं। कई दुकानें चोरी-छिपे नाम बदलकर इसे बेच रही हैं। शहर के अधिकांश व्यापारी कानपुर से माल मंगाकर इसे बेचते हैं। कई बाइक सवार युवा इस मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई। घायल लोगों का कहना है कि यह मांझा इतना खतरनाक है कि पक्षियों और इंसानों दोनों की जान ले सकता है। प...