नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- टीवीएस मोटर्स ने अपनी मेड-इन-इंडिया टीवीएस रॉनिन (TVS Ronin) की नई कीमतों का एलान कर दिया है। दरअसल, 22 सितंबर से नया GST स्लैब लागू होने वाला है। जिसके बाद गाड़ी खरीदने के लिए सिर्फ 18% ही टैक्स देना होगा। ऐसे में अब रॉनिन की कीमतों में भी जबरदस्त कटौती देखने को मिल रही है। कंपनी ने इसकी कीमत में 14,330 रुपए तक घटा दिए हैं। ऐसे में आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके सभी वैरिएंट की पुरानी और नई कीमतों पर नजर डाल लेना चाहिए।TVS रॉनिन का डिजाइन और लुक्स TVS रॉनिन को पहली बार देखने पर ये कई बाइक्स का कॉकटेल नजर आती है। जैसे सामने की तरफ से देखने पर होंडा CB350 या रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से काफी मिलती-जुलती नजर आती है। इसके कुछ फीचर्स BMW G 310 सीरीज से मिलते दिखते हैं। हालांकि, इसकी LED हैडलैम...