नई दिल्ली, जुलाई 12 -- मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली फ्रोंक्स SUV बहुत तेजी से सुपरहिट हुई है। शुरू में कंपनी इस SUV पर कोई डिस्काउंट नहीं देती थी, लेकिन अब इसे शानदार छूट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी जुलाई में इस कार पर 93,000 रुपए का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। फ्रोंक्स टर्बो वैरिएंट पर कैश, एक्सचेंज/स्क्रैपेज के साथ 43,000 रुपए की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज मिल रही है। जिसके चलते इस पर 93,000 रुपए का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल रही है। दूसरी तरफ, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और AMT गियरबॉक्स वैरिएंट पर 45,000 रुपए तक के फायदे मिलेंगे। वहीं, मिड-स्पेक ट्रिम्स पर 32,000 रुपए और CNG वैरिएंट पर 15,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्ट...