नई दिल्ली, जनवरी 16 -- बजाज ऑटो ने अपनी सबसे पॉपलुर मोटरसाइकिल पल्सर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। पल्सर रेंज ICE सेगमेंट में बजाज के लिए मुख्य वॉल्यूम जनरेटर बनी हुई है। जिसमें हर महीने बिक्री में इसका योगदान लगभग 60% है। हालांकि, ये प्राइस हाइक ज्यादा बढ़ा नहीं है। कंपनी ने पल्सर की कीमतों में मिनिमम 555 रुपए से लेकर 1460 रुपए तक का इजाफा किया गया है। हालांकि, कई मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब पल्सर की कीमतें 79,939 रुपए से लेकर 1,93,830 रुपए तक हो गई हैं। चलिए पल्सर की नई कीमतों की लिस्ट को देखते हैं। एंट्री-लेवल बजाज पल्सर 125 की कीमत में 778 रुपए से 1,020 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। नियॉन सिंगल सीट वैरिएंट 891 रुपए महंगा हो गया है। नई कीमत 79,939 रुपए है, जबकि पहले यह 79,048 रुपए थी। इसके बाद कार्बन फाइबर सिंगल सीट ...