संभल, सितम्बर 22 -- जनपद में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते अभी भी कई अवैध पैथोलॉजी लैब और सेंटर बिना किसी योग्य पैथोलॉजिस्ट या रेडियोलॉजिस्ट के धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। जबकि जनपद में जिला अस्पताल को छोड़कर कहीं भी स्थायी पैथोलॉजिस्ट नहीं है। चार दिन पूर्व हुई छापेमारी में दलालों के नाम सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ। इन लैब व सेंटर के संचालन में स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग इन सेंटरों की पहचान कर छापेमारी की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चेताया है कि अब किसी भी अवैध पैथोलॉजी या अल्ट्रासाउंड सेंटर को खुलेआम संचालित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लैब या सेंटर की जानकारी तत्काल पुलिस या स्वास्थ्य विभ...