लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- स्कूल वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रवर्तन अधिकारी ने एक वैन को रोका। बच्चों को ले जा रही इस वैन में 25 बच्चों को बिठाया गया। कुछ सीट पर बैठे तो कुछ अन्दर किसी तरह से खड़े थे। भूसे की तरह बच्चों को भरकर जा रही इस को रोककर जब कागज चेक किए गए तो पता चला परमिट भी समाप्त है। बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे इसके लिए वैन को स्कूल ले जाने को गया तो स्टार्ट नहीं हुई। प्रवर्तन अधिकारी ने खुद ही स्टाफ के साथ धक्का लगाकर स्टार्ट कराया। बच्चे उतरने के बाद इसे सीज किया गया। अभियान के दौरान 13 वाहनों का चालान वहीं पांच सीज किए गए। प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ने बताया कि एमबीडी स्कूल के दो वाहन सीज किए गए। चिल्ड्रेंस एकेडमी गोला का एक वाहन बिना फिटनेस के मिलने पर चालान किया गया। उन्होंने बताया कि एमबीडी चिल्ड्रेंस ए...