सुपौल, फरवरी 1 -- पिपरा। अमहा पंचायत में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। सूचना पर सीओ उमा कुमारी और थानाध्यक्ष स्थल पर पहुंचे। इस दौरान धक्का-मुक्की होने से अंचल गार्ड घायल हो गया था। इसी मामले को लेकर सीओ द्वारा 16 नामजद और लगभग 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया सीओ के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मालूम हो कि बुधवार की सुबह मानगंज पूरब पंचायत के मिडिल स्कूल में एचएम के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार (56) अपने पुत्र कृष्णा कुमार (14) के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान घर से दो सौ मीटर दूर एनएच 106 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों ...