अमरोहा, जुलाई 17 -- नगर में चेकिंग के लिए पहुंची जीएसटी टीम से धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ गया है। 9 व्यापारियों के खिलाफ जीएसटी अफसर ने तहरीर दी है। इससे पूर्व व्यापारी भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। यह दीगर है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते किसी भी पक्ष की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की है। गौरतलब है कि सोमवार शाम एक कार में सवार होकर छह अफसर व कर्मचारियों की टीम रहरा अड्डे के पास दो दुकानों पर पहुंची थी। खुद को जीएसटी अधिकारी बताते हुए चेकिंग करने की बात कही। व्यापारियों के मुताबिक कार सवारों ने रिश्वत की मांग की और मांगने पर भी आई कार्ड नहीं दिखाए। दोनों ओर से हंगामे के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। सूचना पर यूपी 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। उधर, व्यापारी सुरक्षा फोरम समिति के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों प...