शामली, मई 30 -- थानाभवन क्षेत्र के ग्राम खेड़ा गदाई की एक महिला ने अपनी पुत्रवधू पर धक्का-मुक्की कर नकदी, आभूषण और कपड़े लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही, पुत्रवधू के परिवार द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी मामला सामने आया है।पीड़ित महिला लीला पत्नी केसोराम ने थाना भवन पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पुत्र मनोज की शादी 2 मार्च 2025 को सऊदीपुर रोड, मुज़फ्फरनगर निवासी महिला के साथ हुई थी।तहरीर के अनुसार, मनोज मजदूरी के सिलसिले में पिछले 15 दिनों से घर से बाहर है। इस दौरान जब लीला घर पर अकेली थी आरोप है कि बहू ने उसे अकेला पाकर धक्का-मुक्की की और घर में रखे हुए पांच चांदी के आभूषण, Rs.30,000 नकद तथा कुछ कपड़े लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं आरोप है कि पीड़िता का कहना है कि पुत्रवधू की बहन और जीजा उसे फोन पर धमकाते हुए...