मुंबई, जुलाई 17 -- महाराष्ट्र विधानसभा परिसर आज उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी NCP (शरद पवार गुट) के विधायक आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से विधायकों के बीच धक्कामुक्की, छीनझपटी और लात-घूंसे चले। ये सारा नजारा वहां मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। दरअसल भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के बीच कुछ समय से तनातनी चल रही थी। जो आज हिंसक रूप में तब्दील हो गई। इससे पहले कल गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के बीच तीखी बहस हुई थी। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को विधानसभा परिसर गेट के पास गालियाँ भी दीं। अभी यह मामला गरम ही थी कि आज पडलकर और आव्हाड समर्थकों के बीच तीखी बहस हो गई है और देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थक विधान भवन की लॉबी में आपस में भिड़ गए और मारपीट कर बैठे।जित...