छपरा, मई 9 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के छपरा-मलमलिया पथ पर धरान बाजार के पास एक व्यक्ति को धक्का मार कर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र सुजान टोला के शंकर साह का पुत्र रमेश साह बताया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उसने हरपुर किशुनपुर गांव के एक व्यक्ति अमीर साह को धक्का मार कर भाग रहा था। गंभीर रूप से घायल अमीर साह का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। अनाज चोरी करते दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंपा गड़खा, एक संवाददाता। गलिमापुर गांव में गुरुवार की रात गेहूं चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया। इनके पास से एक टेंपों भी बरामद किया गया है। गलिमापुर निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर कहा ह...