भदोही, फरवरी 23 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के छतमी स्थित ढाबा के पास खड़ी कार एवं बाइक में स्कार्पियो चालक ने धक्का मार दिया। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। बिहार प्रांत के पटना भिखाचक, अनीसाबाद निवासी अरुण कुमार गिरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शुक्रवार को प्रयागराज महाकुम्भ स्नान को गए थे। वहां से परिवार के साथ स्नान करते वापस घर जाते समय छतमी के पास ढाबा पर कार खड़ी कर खाना खा रहे थे। उसी दौरान तेज गति से आ रहे स्कार्पियो चालक ने उनके कार में टक्कर मार दिया। जिससे उनकी कार के साथ बगल में खड़ी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कार्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...