सिमडेगा, अगस्त 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग की बदहाली प्रकाश में आ रही है। रविवार को रेफरल अस्पताल में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रविवार की दोपहर बाद वज्रपात से घायल दो युवकों को अस्पताल तक लाने के लिए 108 एंबुलेंस से सम्पर्क किया गया था। लेकिन घायलों का दुर्भाग्य था कि एंबुलेंस स्टार्ट ही नहीं हुआ। एंबुलेंस कर्मियो के द्वारा धक्का देकर भी स्टार्ट करने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सिमडेगा से एंबुलेंस बुलाया गया। इधर बताया गया कि रेफरल अस्पताल में खड़ी 108 एंबुलेंस पिछले तीन महीने के बाद दो तीन दिन पूर्व ही गैरेज से बनकर वापस आई थी और रविवार को जब एंबुलेंस की आवश्यकता पडी तो एंबुलेंस ने धोखा दे दिया। लोगों से अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति संवेदनशीलता बरत...