बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़ के बीच दुकान पर एक युवती को शातिर महिलाओं ने इधर-उधर धक्का लगाकर पर्स से 32 हजार रुपये पार कर दिए। जनपद चित्रकूट में पहाड़ी थानाक्षेत्र के बक्टाबुजुर्ग निवासी रूबी पाण्डेय पत्नी रूपचंद्र पाण्डेय अतर्रा ग्रामीणा के मजरा चिमनीपुरवा स्थित अपने मायके आई हैं। शुक्रवार दोपहर अतर्रा बाजार सोने का मंगलसूत्र लेने गई थीं। साथ में बहन और भाभी भी थीं। दुकानदार ने कहा कि मंगलसूत्र अभी तैयार नहीं है। इसपर वह चूड़ीवाली गली पहुंचीं। यहां रेडीमेड कपड़ों की दुकान में खरीदारी करने लगीं। दुकान में काफी भीड़ थी। इस दौरान वहां मौजूद शातिर महिलाओं ने इधर-उधर धक्का देकर उनके पर्स से 32 हजार रुपये निकाल लिए। खरीदारी के बाद उन्होंने दुकानदार को पैसे देने के लिए ...