मेरठ, अगस्त 30 -- सदर क्षेत्र अंतर्गत बिल्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को बलदेव छठ महोत्सव धक्कामुक्की और हंगामे के बीच आयोजित किया गया। भगवान जगन्नाथ को प्रसाद चढ़ाने को लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट और श्री भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति के बीच जमकर कहासुनी हो गई। भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिए पहुंचे भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस पर हंगामा हो गया। एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज और विधायक अमित अग्रवाल को भी लोगों ने रोकने की कोशिश की। हालांकि दोनों ने मंदिर समिति के दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की कि मंदिर में किसी प्रकार का विवाद उचित नहीं है। उनका कहना है कि उनके साथ कोई धक्कामुक्की नहीं हुई। बिल्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थि...