धनबाद, अगस्त 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में यूनियन की सदस्यता को लेकर मामला धीरे धीरे गहराता जा रहा है। शुक्रवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने कोलियरी मैनेजर द्वारा दिये गए कर्मियों की सदस्यता को निरस्त करने की घोषणा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। बता दें कि गुरुवार को संयुक्त मोर्चा व कुछ कर्मियों के द्वारा इस सदस्यता को लेकर आंदोलन कर कार्य का बहिष्कार किया गया था। धकोकसं के द्वारा 1866 कर्मियों की सदस्यता की सूची चिपकाये गए थे। आंदोलन के करीब दो घंटे के बाद कोलियरी के मैनेजर जयंत कुमार ने उक्त सदस्यता को निरस्त करने की आश्वासन दिया था। यूनियन के मंत्री केके सिंह ने कहा कि धकोकसं शुरू से ही राष्ट्रहित में कार्य करती है। जिसके कारण श्रमिकों की आस्था उनके यूनियन के साथ...