धनबाद, सितम्बर 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसं) के सिजुआ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह (61) का रविवार की संध्या उनके धनबाद स्थित 99 कोयलांचल कॉलोनी में निधन होने से यूनियन के समर्थकों सहित आसपास के लोगों में शोक व्याप्त हो गया है। उनका अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हुआ है। वे बीते वर्ष बीसीसीएल से सेवानिवृत हुए थे, उनको तीन पुत्री है। यूनियन के लोगों ने बताया कि स्व. सिंह देश प्रेम के प्रति समर्पित रहते थे। वे अपने जीवनकाल से ही धकोकसं के सच्चे नेता रहे थे। शोक व्यक्त करने वालों में सिमेवा के महामंत्री सुरेंद्र सिंह, जोनल महामंत्री आदित्यनाथ झा, आरएन लालदेव, राकोमयू के रामप्रीत यादव, धकोकसं के प्रशांत नियोगी, सत्यनारायण चौहान, कुंदन चौहान, उमेश सिंह, गुड्डू चौहान, अमरेश चौधरी, भौमिक महतो, राघवें...