धनबाद, अगस्त 8 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा बीसीसीएल कर्मियों का यूनियन की सदस्यता चिपकाने के खिलाफ गुरूवार को वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के हाजरी घर के प्रांगण में संयुक्त मोर्चा के साथ कर्मियों ने जमकर बवाल किया। मोर्चा ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की मिलीभगत से उक्त यूनियन के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर जबरन यूनियन का टिकट काटने की सूची चिपकाया गया है। इस दौरान कार्यरत कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार भी कर दिया। मोर्चा समर्थकों ने बताया कि धकोकसं द्वारा 1866 कर्मियों की सूची सदस्यता को लेकर चिपकाया गया है, जो सरासर गलत है। करीब दो घंटे के बाद कार्मिक प्रबंधक विवेक कुटियार व मैनेजर जयंत कुमार ने कोल कर्मियों को लिस्ट की जांच कर उस पर कार्रवाई करने व उक्त लिस्ट को निरस्त करने का आश्वासन दिया। मौके पर सुनील महत...