नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- लग्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने देश भर में 6,500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं।जर्मन कार निर्माता ने अपनी ' चार्ज माई ऑडी ' पहल के दूसरे चरण के तहत चार्जर लगाए हैं। ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा कि ब्रांड ने देश में लग्जरी ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए 16 नए पार्टनर जोड़े हैं। यह भी पढ़ें- मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली ये 7-सीटर कार हुई महंगी, अब Rs.10.54 लाख लगेंगे इनमें से 75 प्रतिशत से अधिक स्थान डीसी फास्ट-चार्जिंग तकनीक से लैस है। नेटवर्क को सुविधा बढ़ाने, चार्जिंग समय को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड का सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने कहा कि चरण- II विस्तार ने राजमार्गों, शहरी केंद्रों और कॉमर्शियल स्थलों समेत रणनीतिक स्थानो...