मधुबनी, जून 9 -- बेनीपट्टी, निप्र। अरेर थाना के धकजरी चौक आरा मील के निकट रविवार रात एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। घायल की पहचान बेनीपट्टी थाना के लदौत गांव के फिरन मिश्र के पुत्र विरेंद्र मिश्र के रूप में की गई है। घायल को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक एक निजी कुरियर संस्था में कुरियर व्याय के रूप में काम करता है। वे अपनी बाइक से रहिका की ओर से सामान की डिलेवरी देकर घर के लिए लौट रहा था। जहां सामने से आ रही चार चक्का वाहन के चपेटे में आ गया और सड़क पर दूर जा गिरा। अचेतावस्था में रहे घायल को लोगों ने उनके आईकार्ड से पहचान कर परजनों एवं पुलिस को सूचित कर दिया। तत्काल घटना स्थल पर डायल 112 की टीम पहुंचकर घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंच...