धनबाद, अगस्त 26 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग के घनुडीह के लालटेन गंज के समीप चार अगस्त को धंसी सड़क स्थल पर सोमवार को लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक, पीओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे। धंसीं सड़क का ‌‌निरीक्षण किया। सड़क दो सौ मीटर के दायरे में करीब तीन फीट सड़क धंसी है। यह सड़क पिछले साल ही 44 करोड की लागत से बनी है। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि धंसी सड़क के बगल से ही वैकल्पिक सड़क बनाने की योजना है। उसी को लेकर टीम निरीक्षण करने पहुंची है। बताते हैं कि सड़क धंसने से आम जनो के साथ साथ वाहन से गुजरने वाले लोगो की परेशानी बढ़ गई है। कब घटना घट जाएगी यह लोगों में डर बना हुआ है। उक्त सड़क झरिया बलियापुर होते हुए पड़ोसी राज्य बंगाल को भी जोड़ता है। लोदना एरिया 10 के जीएम निखिल त्रिवेदी ने कहा कि क्षेत्र आग से प्रभावित है...