प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में समीक्षा की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने उनसे महाकुम्भ के दौरान बनाई गई सड़कों के धंसने की बात कही। वहीं शंकरगढ़ के गौरा में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में लीकेज की बात उठाई गई। जिस पर जल शक्ति मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अफसरों से कहा कि जो भी काम हो रहे हैं, उसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने ट्रांसफॉर्मर खराब होने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अफसरों से पूछा कि कितने समय में खराब ट्रांसफॉर्मर बदलता है, तत्काल इसे बलदवाया जाए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से जुड़ी बातों पर अधिकारी पूरा ध्यान दें। जो भी समस्या आए, उसे ...