समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- उजियारपुर। प्रखंड के मालती पंचायत के चकनिजाम टोला में मिट्टी खोदाई करने गई एक महिला मिट्टी के धंसना में दब कर जख्मी हो गई। जबकि मौके पर उपस्थित चार की संख्या में महिलाएं व बच्चे बाल बाल बच गए। घटना वार्ड संख्या सात स्थित एक निजी पोखरा के किनारे से मिट्टी खोदाई करने के दौरान हुई। जख्मी महिला की पहचान मालती पंचायत के ही वार्ड संख्या 10 चकनिजाम निवासी सत्य नारायण महतो की पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है की मिट्टी खुदाई के दौरान एक महिला के उपर मिट्टी का धंसना गिर गया। जिससे वह मिट्टी के नीचे दब गई। इसमें उसका एक पैर टूट गया। जबकि उसके साथ मौजूद चार किशोरी व महिलाएं बाल बाल बच गये। हादसा के बाद जख्मी महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार क...