समस्तीपुर, अप्रैल 24 -- समस्तीपुरRs.। शहर में नशे के धंधेबाज हाल के कुछ दिनों में तेजी से सक्रिय हुए हैं। किशोरावस्था और युवा पीढ़ी के लोग इस नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेजों के पास धंधेबाजों को मंडराते देखा जा सकता है। इससे शहर के लोग चिंतित हैं। नशे पर प्रतिबंध को लेकर शहरवासी लंबे समय से मांग उठा रहे हैं। लोगों ने बोले समस्तीपुर के तहत शहर में हो रहे नशे के अवैध धंधे और इसके कारण गर्त में जा रही युवा पीढ़ी को लेकर लोग चिंतित हैं। वे स्थानीय पुलिस से इसपर सख्ती से रोक लगाने की मांग कर रहे हैं साथ ही इसके लिए माता-पिता को भी जागरूक होने की जरूरत बता रहे हैं। शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के सपने देखने वाली युवा पीढ़ी जब नशे की गर्त में डूबने लगे, तो यह समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। न...