सीवान, फरवरी 17 -- भगवानपुर हाट। थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली गांव में शनिवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज सराय पड़ौली गांव का हरिकिशोर साह बताया जाता है। उसके पास से बेंचने के लिए प्लास्टिक के झोला में रखा 150 एमएल के पॉलीथिन में 132 पीस चुलाई शराब बरामद हुआ। इसकी मात्रा 19.8 लीटर होती है। देसी चुलाई शराब को संधारित करना व बिक्री करना एक संज्ञेय अपराध है। इस मामले में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार धंधेबाज हरिकिशोर साह को रविवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी में पीएसआई छपित कुमार चौबे व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...