मुजफ्फर नगर, अप्रैल 13 -- गांव धंधेड़ा में रविवार की दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवती की मौत हो गई। मृतका 12 दिन पूर्व गांव से युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी। पुलिस ने 8 दिन पूर्व युवती और युवक को बरामद किया था। पुलिस ने युवती और युवक को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। फिलहाल युवती अपने घर पर ही रह रही थी। युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से हैं। सिखेड़ा के गांव धंधेड़ा निवासी 19 वर्षीया रोमाना पुत्री नौशाद का बघरा निवासी दूसरे पक्ष के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का गांव में अपने मामा के यहां आना जाना लगा रहता था। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। 12 दिन पूर्व युवक और युवती प्रेम प्रसंग के चलते गांव से फरार हो गए थे। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। पु...