बरेली, दिसम्बर 11 -- धंतिया में दो परिवारों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला किया। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। धंतिया गांव में मंगलवार शाम ओमवती एवं गीता के परिवार वालों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे एक पक्ष के चरन सिंह, भगवान दास, नन्ही देवी एवं दूसरे पक्ष के नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लेकर परिजन रात में थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को ओमवती की तहरीर पर सुरेंद्र, नरेश एवं हरिकिशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ओमवती ने बताया कि उसके पति चरन सिंह बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। वह मंगलवार शाम घर लौट रहे थ...