बरेली, फरवरी 17 -- मीरगंज, संवाददाता। धंतिया गांव के अनिल कुमार रविवार सुबह खेतों पर जा रहे थे। गांव के पास दिलीप सिंह की पुआल की गरिया पर वन्यजीव का बैठे देखा। उन्होंने फोन से अपने भाई अमित को सूचना दी। अमित ग्रामीणों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर वन्यजीव गेहूं के खेतों में घुस गया। पीतम सिंह अपने गेहूं के खेत में रविवार को सिंचाई कर रहे थे। पड़ोस के खेत में वन्यजीव को देखा। वन्य जीव पुआल की गरिया पर भी कुछ देर बैठा। उसने बगुला का शिकार किया। शोर मचाने पर गेहूं के खेतों में चला गया। खेतों में ग्रामीणों को वन्यजीव के पगमार्क मिले।धंतिया, खुदागंज, मदनापुर, विलायतगंज आदि गांवों में दहशत है। धंतिया के अजय कुमार ने बताया जिन लोगों ने वन्यजीव को देखा वह उसको तेंदुए के बच्चा जैसा बता रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया वन्यजीव भुरे र...