जमशेदपुर, अगस्त 24 -- जमशेदपुर।दक्षिण-पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री एन.एल. कुमार के नेतृत्व में नई दिल्ली पहुँचा और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) के महामंत्री एम. राघवैया से सौजन्य भेंट की। इस दौरान रेलकर्मियों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।प्रतिनिधिमंडल ने रेलकर्मियों के लिए पर्याप्त आवासीय क्वार्टर उपलब्ध कराने, लंबित भत्तों के शीघ्र भुगतान, ओवरटाइम क्लेम के निपटान और एस एंड टी विभाग में एचओईआर नियमों के तहत 8 घंटे की ड्यूटी लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही सी एंड डब्ल्यू, टीआरडी एवं एस एंड टी विभागों को रिस्क व हार्डशिप भत्ता दिए जाने की मांग भी रखी गई।बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा जताया कि कर्मचारियों के हितों...