देहरादून, मई 6 -- इंटर स्कूल अंडर-16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने न्यू दून ब्लॉसम स्कूल को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की। हैरिटेज स्कूल में मंगलवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल की टीम ने 48 रन पर आउट हो गई। हैरिटेज स्कूल ने 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 05 विकेट से जीत दर्ज की। अंशुमन नौटियाल ने तीन विकेट लिये, उन्हें मैच ऑफ द मैच प्रदान किया गया। शिवांश गौड मैच ऑफ द सीरीज बने। मौके पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, शुभि थापा, आयुष मित्तल आदि मौजूद थे।

हिं...