हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी। द हेरिटेज स्कूल में पीएसए वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 34 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले सेमीफाइनल में सिंथिया और हेरिटेज की टीमें आमने-सामने थीं। हेरीटेज की टीम ने शानदार तालमेल और प्रभावी रणनीति का प्रदर्शन करते हुए मैच को 2-0 से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सरस्वती एकेडमी ने बीएलएम को 2-1 से हराया। वहीं फाइनल मुकाबले में हेरिटेज की टीम ने सरस्वती एकेडमी को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...