बिजनौर, दिसम्बर 1 -- द हेज़लमून स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव आरोहण 2025 का सम्पन्न हुआ। विजयी टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स मीट के द्वितीय दिवस के तहत विद्यालय के संस्थापक अरविंद मित्तल, नीरू मित्तल, चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल, निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल, प्राचार्या गरिमा सिंह और अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। खेल प्रतियोगिता में विनर हाउस की ट्रॉफी सिट्रीन हाउस को, रनरअप हाउस की ट्रॉफी एमरल्ड हाउस को, मोस्ट डिसिप्लिन्ड हाउस की ट्रॉफी सफायर हाउस को, मार्च पास्ट की ट्रॉफी सिट्रीन हाउस को प्रदान की गई। टग ऑफ वार की ट्रॉफी एमरल्ड हाउस को प्रदान की गई। चैंपियन ऑफ चैंपियन्स की ट्रॉफी वेदिका अग्रवाल एमरल्ड हाउस जानवी जिंदल सफायर हाउस मो. आरिज सफायर हाउस तथा मनजीत सिंह सिट्रीन हाउस को दी गई। खेल मह...