पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- पिथौरागढ़। द स्कॉलर्स एकेडमी ने बाल दिवस में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। शुक्रवार को 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान एकेडमी के ओर से बच्चों के लिए दो किलोमीटर मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया। जिसका शुभारंभ ब्रिगेडियर पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। बाद में ब्रिगेडियर गौतम पठानिया व श्वेता पठानिया ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में इस प्रकार का आयोजन एक अनोखी और सराहनीय पहल है, उन्होंने विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रयास के उनकी सराहना की, साथ ही प्रधानाचार्य को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...