रांची, फरवरी 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में कार्यक्रम रश 10.0- द सोल एडिशन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। इसमें विद्यार्थियों, कलाकारों और प्रतिस्पर्धियों को खेल, रचनात्मकता और मनोरंजन की प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए एकजुट किया गया। शुरुआत द बिग एड बैंग ऑवर से हुई, जो एक विज्ञापन-निर्माण प्रतियोगिता थी, जिसमें प्रतिभागियों की नई कहानी कहने और विपणन कौशल का प्रदर्शन करना था। वॉलीबॉल व टेबल टेनिस मैच भी हुआ। साथ ही, हास्य अभिनेता कुमार वरुण के साथ एक सत्र आयोजित किया गया। उनके तीखे हास्य और प्रासंगिक उपाख्यानों ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। क्विंटेसेंस केस प्रतियोगिता में प्रबंधन के विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक और समस्या-समाधान क्षमताओं का परीक्षण किया गया। प्रतिभागियों ने वास्तविक दुनिया के व्यावस...